Bihar Local News Provider

मांझा: दूध विक्रेता का लाल मैट्रिक परीक्षा में बना जिला टॉपर

मैट्रिक परीक्षा में जिले के ग्रामीण इलाकों का दबदबा रहा। मांझा प्रखंड के मधु सरेया गांव निवासी मनीष कुमार मैट्रिक परीक्ष में जिला टॉपर बना। दूध विक्रेता वीरेंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार को मैट्रिक परीक्षा में 466 अंक मिला है। जिले में दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र का नाम भी मनीष कुमार है। बरौली के सिसई गांव निवासी मनीष कुमार को मैट्रिक परीक्षा में 461 अंक मिला है। इस छात्र के पिता राजकिशोर प्रसाद पान विक्रेता हैं। मैट्रिक परीक्षा में तीसरे स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल का छात्र राहुल कुमार रहा। राहुल कुमार को 451 अंक मिला है। चौथे स्थान पर अपग्रेड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकडेंगा हथुआ की छात्र अन्नया रहीं। इस छात्रा को 449 अंक मिला है। 447 अंक पाकर एसएआरडी सेकेंड्ररी स्कूल गोपालगंज का छात्र अंकित कुमार रहा।
टॉप फाइव में चार छात्रों के ग्रामीण इलाके के हैं। इन छात्राओं के गांव में खुशी व्याप्त हो गई है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मधु सरेया मांझा का छात्र जिला टॉपर मनीष कुमार ने बताया कि वह डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहता है। वहीं दूसरे स्थान पर रहे बरौली हाईस्कूल के छात्र मनीष कुमार भी डॉक्टर बनना चाहता है। इस छात्र के पिता पान विक्रेता ने राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि उनके दो पुत्र में बड़ा पुत्र राहुल कुमार बिहार पुलिस में काम करते है। उन्होने कहा कि छोटा पुत्र मनीष कुमार को वह पान बेच कर जहां तक पढ़ना चाहेगा उसे पढ़ाएंगे। इनकी दो पुत्री की शादी हो चुकी है।