Bihar Local News Provider

मांझा : विद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने से मना करने पर तोड़फोड़

मांझा थाना क्षेत्र के डीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसिया के परिसर में क्रिकेट खेलने से मना करने पर आक्रोशित युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान विद्यालय में तोड़फोड़ करते हुए युवकों ने शिक्ष्ज्ञकों के साथ मारपीट किया। विद्यालय में लगे कंप्यूटर स्क्रीन को भी तोड़ दिया। इस दौरान भय के मारे शिक्षक स्कूल के कमरे में छिप गए। करीब एक घंटे तक उत्पात मचाने के बाद युवक वहां से भाग गए। इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव लोचन ने धमापाकड़ गांव निवासी दस युवकों के खिलाफ नामजद तथा दस अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”10936″]
बताया जाता है कि डीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसियां के परिसर में शनिवार को कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान युवक आपस में हंगामा करने लगे। जिसे देखकर शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने से युवकों को मना कर दिया। जिसको लेकर शिक्षकों के साथ युवकों का विवाद हो गया तथा आक्रोशित युवकों ने विद्यालय में उत्पाद मचाना शुरू कर दिया। युवक शिक्षकों को गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। जिससे भयभीत शिक्षक भाग कर स्कूल के कार्यालय में चले गए। शिक्षकों के कार्यालय में जाने के बाद युवक ईंट पत्थर चलाते हुए विद्यालय में तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान दरवाजे की खिड़कियां तोड़ने लगे। विद्यालय में लगे कंप्यूटर स्क्रीन को तोड़ दिया। करीब एक घंटे तक विद्यालय में उत्पात मचाने के बाद युवक विद्यालय परिसर से बाहर निकल गए तथा रास्ते में डुमरिया गांव निवासी शुभम तिवारी तथा मुन्ना तिवारी को घेर कर मारने पीटने के बाद युवक फरार हो गए। इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव लोचन ने धमापाकड़ गांव निवासी रितेश सिंह उर्फ भोलू, विवेक सिंह, निहाल सिंह, विशाल सिंह, टाइगर सिंह, गोलू सिंह, विकास सिंह, रंजीत सिंह, राज सिंह, मंटू सिंह तथा दस अज्ञात युवकों के खिलाफ मांझा थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।