Bihar Local News Provider

मांझा: क्षात्रा आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी युवक गिरफ्तार

छेड़खानी से तंग आकर एक छात्र के आत्महत्या कर लेने के मामले में आरोपित एक युवक को पुलिस ने थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छेड़खानी करने की शिकायत करने महिला थाना जाने पर पूछताछ के नाम पर छात्र से अभद्र व्यवहार भी किया गया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक नीताशा गुड़िया ने महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक छात्र शहर के कमला राय कॉलेज में पढ़ती थी। कोचिंग जाने के दौरान इसके साथ कुछ युवक छेड़खानी करते थे। बीते पांच अगस्त को छेड़खानी करने से परेशानी छात्र ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला थानाध्यक्ष के व्यवहार से छुब्ध होकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी।