Bihar Local News Provider

कुचायकोट : सासामुसा में अखाड़ा मेला में राइफल लहराने वाला युवक गिरफ्तार

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में महावीरी अखाड़ा मेला में आर्केस्ट्रा के दौरान राइफल लहराते हुए नर्तकी के साथ ठुमके लगाने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने राइफल भी बरामद कर लिया है। इस मामले गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
सासामुसा बाजार में रविवार को महावीरी अखाड़ा मेला आयोजित था। इस मेले में प्रतिबंध के बाद भी डीजे की धुन पर आर्केस्ट्रा में नर्तकियां अश्लील गीतों पर डांस कर रही थीं। इस दौरान एक युवक राइफल लहराते हुए नर्तकी के साथ ठुमके लगाने लगा। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सासामुसा बाजार निवासी चार आर्केस्ट्रा संचालकों तथा राइफल लहराने वाले युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथिमिकी में नंदकिशोर प्रसाद, वशिष्ट बिद, अनिल सिंह, वीरबहादुर प्रसाद तथा रायफल के साथ डांस करने वाले युवक विपुल सोनी को नामजद किया गया है। इसके साथ ही 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने रायफल लहराने वाले आरोपित युवक सासामुसा निवासी विपुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से राइफल भी जब्त कर लिया है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
जब्त राइफल के लाइसेंसधारी की पहचान करने में जुटी पुलिस:
सासामुसा बाजार में महावीरी अखाड़ा मेला में राइफल लहराने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसके घर से रायफल जब्त करने के बाद पुलिस राइफल के मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस राइफल के असली लाइसेंस धारी तक पहुंचने के लिए रायफल की जांच के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। जिला प्रशासन से रिपोर्ट मिलने के बाद राइफल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। कुचायकोट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जब्त की गई रायफल राइफल किसका है और यह युवक के पास कैसे पहुंचा, इसकी गहराई से जांच की जा रही है । लाइसेंसधारी की पहचान होते ही लाइसेंस को निरस्त करने तथा युवक तक राइफल पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।