Bihar Local News Provider

कुचायकोट: फर्जी चेक से रुपए की निकासी करने पहुंचा युवक गया जेल

फर्जी चेक से रुपए निकालने बैंक गया एक युवक हवालात पहुंच गया। फर्जीवाड़े की भनक लगते ही बैंक अधिकारी अलर्ट हो गए। युवक के बैंक पहुंचने पर गार्ड की मदद से उसे दबोच लिया गया। फर्जीवाड़े के मामले में सासामूसा के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शहर के बंजारी मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया में कुचायकोट थाने के तिवारी मटिहनिया गांव का सरेहन कुमार शर्मा अपने बचत खाता का चेक लेकर रुपए का ट्रांसफर करने पहुंचा था। सोहन का खाता सासामूसा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में है। सोहन अपने चेक बुक को स्कैन कर फर्जी तरीके से बीस लाख 36 हजार 351 रुपए का फर्जीवाड़ा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोहन पर बरौली, सासामूसा व शहर के बंजारी मोड़ स्थित शाखा को धोखा देकर रुपए की फर्जी तरीके के निकासी कर लेने का आरोप लगाया गया है।