कुचायकोट थाने की पुलिस ने मलही चौक के समीप चोरी की बाइक लेकर भाग रहे दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस बीच एक अन्य युवक भाग निकलने में सफल हो गया। भाग रहे दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच बाजार गांव के अफरोज आलम घर से शनिवार को चैत्र रामनवमी का मेला देखने के लिए घोड़ाघाट गए थे। वे बाइक मेला परिसर में खड़ी कर मेला देखने चले गए। कुछ देर के बाद जब अफरोज मेला देखकर लौटे तो उनकी बाइक अपने स्थान से गायब थी। इस बात की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहनों की जांच का अभियान प्रारंभ किया। इसी बीच मलही चौक के समीप संदिग्ध अवस्था में एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते दिखे। पुलिस के रोकने पर तीनों लोग बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे तीनों युवकों में से दो को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा भाग निकलने में सफल हो गया। पकड़े गए युवकों की पहचान कुचायकोट थाना के मलही गांव के सुफीयान खान तथा गोपालपुर थाना क्षेत्र के सकीरा टोला गांव के आलोक कुमार सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों को रविवार की शाम जेल भेज दिया। पुलिस फरार युवक की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
3 total views, 1 views today