Bihar Local News Provider

कुचायकोट : सवनही जगदीश में प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना पर पुलिस का छापा, तीन धराए

गोपालपुर थाने के सवनही जगदीश गांव में प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
[the_ad id=”10743″]
वहीं एक शख्स वहां से फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार लोगों में इसी थाने के सवनही गांव का बाबूल खान, सपहा गांव का सरर्फूद्दीन हासमी व आलम अंसारी शामिल है। वहीं फरार शख्स का नाम छोटे खान बताया गया है। मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने थाने में चारों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को वे पुलिस बल के साथ सरस्वती पूजा के बाद मूर्तियों के विसर्जन को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि सवनही जगदीश गांव में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस काटकर बेचने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम के साथ छापेमारी गयी। छापेमारी के दौरान तीन लोग पकड़े गए। वहीं एक फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से लाइसेंस की मांग की तो किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।