Bihar Local News Provider

कुचायकोट : निलंबित थानेदार के आवास से सर्विस रिवाल्वर बरामद

कुचायकोट थाना में जब्त शराब बाहर सप्लाई करने के मामले में निलंबित थानेदार रितेश कुमार सिंह के आवास से पुलिस ने उनका सर्विस रिवाल्वर बरामद कर लिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही थानेदार फरार चल रहे हैं। इस बीच सोमवार को थाना परिसर में स्थित थानेदार के बंद आवास से कुछ सामान ले जाने के लिए थानेदार के परिजन पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आवास में जाने नहीं दिया। इस दौरान पुलिस ने फरार चल रहे थानेदार के बारे में भी उनसे पूछताछ किय।
कुचायकोट थाना में जब्त शराब की बाहर सप्लाई करने को लेकर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना पहुंच कर मामले की तीन दिन तक जांच किया था। इस बीच इस मामले में थानेदार रितेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। जांच पड़ताल शुरू होते ही इस बीच थानेदार अपने आवास पर ताला बंद कर फरार हो गए। इस मामले जांच पड़ताल के बाद एसडीपीओ सदर नरेश पासवान ने कुचायकोट थाने में निलंबित थानेदार रितेश कुमार सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले में एक दारोगा सहित दो लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है। बाताया जाता हे कि थानाध्यक्ष के फरार होने के बाद पुलिस को उनका सर्विस रिवॉल्वर नहीं मिल पा रहा था।। यह अनुमान था कि थानाध्यक्ष सर्विस रिवाल्वर के साथ फरार हैं। इसी बीच सोमवार को निलंबित थानेदार के आवास से कुछ सामान निकलने के लिए परिजन पहुंचे। परिजनों के मौजूदगी में पुलिस ने आवास को खोल कर तलाश दिया तो एक कमरे के बेड से थानेदार का सर्विस रिवाल्वर मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर दिया। पुलिस ने निलंबित थानेदार के परिजनों से उनके बारे में पूछताछ भी किया। इसके बाद परिजन वापस लौट गए।