Bihar Local News Provider

कुचायकोट: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा पुलिस का गश्ती वाहन, पांच घायल

सासामुसा- सेमर पथ पर बड़ी गंडक नहर पार करने के दौरान सोमवार की सुबह गश्त कर लौट रहे पुलिस का वाहन सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गया। जिससे वाहन में सवार सहायक अवर निरीक्षक सहित पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में कराया गया।
बताया जाता है कि गोपालपुर थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल रविवार की रात रात्रि गश्त के लिए निकला था। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे गश्ती दल सासामुसा-सेमरा पथ होते हुए वापस थाना लौट रहा था। तभी मुख्य गंडक नहर पार करते समय वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 25 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार, वाहन चालक सुजानपुर गांव निवासी जीउत यादव, होमगार्ड के जवान योगेंद्र यादव, लालबाबू सिंह तथा चंद्रभूषण चौबे घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसे के बाद आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों के सहयोग से घायलों को वाहन से निकल कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि एक वाहन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर गोपालपुर थाना पुलिस द्वारा ली गई है। इसी वाहन से पुलिस टीम रात्रि गश्त पर निकली निकली थी। लौटते समय चालक के संतुलन खो देने से वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार पुलिस कर्मियों व चालक को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी घायल सभी खतरे से बाहर हैं।