Bihar Local News Provider

कुचायकोट: सरकारी जमीन पर मिट्टी भरने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, एक की मौत

कुचायकोट प्रखंड के विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में एक सरकारी जमीन पर मिट्टी भरने के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा से हुई मारपीट में दोनों पक्ष के दो-दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना क बाद घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के शिकार बने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि जमुनिया गांव निवासी रामजी राय गांव में स्थित एक सरकारी जमीन पर मिट्टी भरवा रहे थे। जिसे देखकर पड़ोस के शक्ति सिंह तिा उनके परिवार के लोग सरकारी जमीन पर मिट्टी भरने का विरोध करने लगे। जिसको लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद हो गया तथा दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा हमला कर एक पक्ष के रामजी राय व उनकी पत्नी सरस्वती देवी तथा दूसरे पक्ष के शक्ति सिंह व उनकी पत्नी शांति देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल रामजी राय की हालत नाजुक देखकर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल ग्रामीण के ाशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।