Bihar Local News Provider

कुचायकोट में सड़क हादसों में अधेड़ सहित दो की मौत

कुचायकोट प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना के एक अधेड़ व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बथनाकुट्टी के पास एनएच 28 पर हुई। यहां सड़क पार कर रहे अधेड़ एक बोलेरो की चपेट में आ गए। दूसरी घटना में डेरवा गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने एक ग्रामीण को रौंद दिया। इन हादसों की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधव गांव निवासी 55 वर्षीय मुद्रिका भगत किसी काम से बथनाकुट्टी आए थे। यहां आने के बाद ये एनएच 28 पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से उधर से गुजर रही एक बोलेरो की चपेट में आने से ये गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद घायल अधेड़ को आसपास के लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले गए। जहां इनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में भी घायल अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ कुचाचकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुलाछापर गांव निवासी विंदेश्वरी साह किसी काम से कहीं जा रहे थे। तभी डेरवा गांव के समीप एक वाहन ने इन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।