Bihar Local News Provider

कुचायकोट : सासामुसा चीनी मिल को बंद कर फरार हो गए प्रबंधक

कुचायकोट प्रखंड सासामुसा स्थित सासमुसा शुगर व‌र्क्स के प्रबंधन गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को चीनी मिल बंद कर फरार हो गए। चीनी मिल बंद कर प्रबंधक के फरार हो जाने से हजारों किसानों का 40 करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना का भुगतान फंस गया है। मिल बंद कर दिए जाने से इस इलाके के किसानों को अपना गन्ना गिराने को लेकर भी समस्या खड़ी हो गई। इस मिल में काम करने वाले चार सौ से अधिक कर्मचारियों के सामने भी रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। मिल बंद कर प्रबंधक फरार होने की जानकारी मिलने पर आक्रोशित कर्मचारी मिल गेट पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने मिल चालू करने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन सोमवार को मिल गेट पर प्रदर्शन किया।
[the_ad id=”11213″]
बताया जाता है कि पिछले हफ्ते मिल के प्रबंधक महमूद अली अचानक मिल को बंद कर मिल परिसर से गायब हो गए थे। उस दिन मिल बंद होने पर मिल मजदूरों और किसानों ने मिल गेट पर प्रदर्शन किया था। अगले दिन मिल प्रबंधन से जुड़े साजिद अली मिल में पहुंच कर किसानों से वार्ता कर यह भरोसा दिलाया कि मिल का संचालन वह जारी रखेंगे । उन्होंने गन्ने का भुगतान भी किसानों को किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मिल को फिर चालू कर दिया गया। लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन रविवार की सुबह अचानक मिल बंद कर प्रबंधक साजिद अली अपने परिवार सहित फरार हो गए। मिल बंद कर देने पर मजदूरों तथा कर्मियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश किया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मिल बंद होने की जानकारी मिलते ही मिल गेट पर कर्मियों तथा मजदूरों की भीड़ लग गई। कर्मियों तथा मजदूरों ने मिल गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सोमवार को भी कर्मियों को प्रदर्शन जारी रहा। मिल कर्मियों तथा मजदूरों ने बताया कि साल 2012 के बाद से ही कई मद का मिल मजदूरों और कर्मियों का 12 करोड़ से अधिक का बकाया मिल प्रबंधन पर है। हजारों किसानों का 40 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी बाकी है। कर्मियों ने यह ऐलान किया कि जब तक मिल चालू नहीं किया जाता है, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।


Comments

One response to “कुचायकोट : सासामुसा चीनी मिल को बंद कर फरार हो गए प्रबंधक”

  1. […] करीब दो सप्ताह तक सासामुसा चीनी मिल के… चीनी मिल प्रबंधन, सेंट्रल बैंक प्रबंधन और गन्ना विभाग के पदाधिकारियों के कई दौर की वार्ता के बाद सासामुसा चीनी मिल के संचालन को लेकर सहमति बन गई है । […]