Bihar Local News Provider

तीसरे दिन भी कुचायकोट थाना में जारी रही पड़ताल

कुचायकोट थाना में जब्त की गई शराब को वाहन पर लाद कर बाहन सप्लाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी पुलिस तथा पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना में अपनी जांच पड़ताल जारी रखी। विभिन्न मामलों में जब्त की गई शराब का जब्ती सूची से मिलान करने का काम चलता रहा। इस बीच कुचायकोट थाना पहुंची पुलिस अधीक्षक नीताशा गुड़िया ने जांच पड़ताल में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए पटना से जांच को पहुंचे मद्य निषेध विभाग के प्रभारी डीएसपी सुबोध कुमार तथा सदर एसडीपीओ नरेश पासवान से पूरे मामले की विस्तार से जानकारी लिया। जांच कार्य में जुटे पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक थाने में जब्त की गई शराब का मिलान नहीं हो जाता, जांच जारी रहेगी।
बीते रविवार को कुचायकोट थाना में जब्त की गई शराब को रात के अंधेरे में ट्रक से उतारकर एक पिकअप पर लाद का शराब बाहर भेजने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू की गई। गुरुवार को भी पटना से आई मद्य निषेध विभाग तथा जिला पुलिस कुचायकोट थाना में जब्त की शराब की जांच करती रही। मद्य निषेध विभाग के प्रभारी डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आई टीम पूरे दिन जब्त शराब की जब्ती सूची से मिलान करने में जुटी रही। इस मामले में हिरासत में लिए गए दो दारोगा, एक चौकीदार तथा वाहन चालक से गुरुवार को भी पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ किया। इस मामले में कुचायकोट थाना अध्यक्ष रितेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक नीताशा गुड़िया ने मंगलवार की शाम को ही निलंबित कर दिया था।