Bihar Local News Provider

कुचायकोट: सेमरा पंचायत की मुखिया व सचिव सहित 17 पर प्राथमिकी

मुख्यमंत्री नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन सिंह ने सेमरा पंचायत की मुखिया, पंचायत सचिव सहित 17 लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें इस योजना की राशि का गबन करने का भी आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सेमरा पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत चल रहे काम में व्यापक पैमाने में अनियमितता बरतने की ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद बीडीओ ने सेमरा पंचायत में इस योजना की जांच किया तो शिकायत सही पाई गई। जांच में यह बात सामने आई कि इस योजना में विभागीय मार्गदर्शिका के विपरीत कार्य किया गया है। राशि की निकास कर उसका गबन कर लिया गया है। जांच में नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने तथा राशि का गबन करने का मामला सही पाए जाने पर बीडीओ ने इस नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें सेमरा पंचायत की मुखिया नूरजहां खातून, पंचायत सचिव आरएन शुक्ला, सहित पंचायत के वार्ड 1,2,3,6,8 व 11 के अध्यक्ष, सचिव व डब्लूएमसी सह वार्ड सदस्य रिम्पा देवी, अल्हा सिंह, परमशीला देवी, विनोद कुमार, चुनमुन देवी, शांति देवी, धर्मराज शर्मा, जहांआरा खातून, असेया खातुन, बदरुद्दीन अंसारी, शिवपूजन प्रसाद, गुड्डू सिंह, आपूर्तिकर्ता राजकुमार प्रसाद, अभिकर्ता टाटा ट्रेडर्स, नीरज कुमार एण्ड सप्लायर तथा सचिन इंटरप्राइजेज को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।