Bihar Local News Provider

कुचायकोट: विदेश भेजने के नाम पर ठगी, उग्र लोगों ने किया सड़क जाम

गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक सीएसपी संचालक पर विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए उग्र लोगों ने मीरगंज-समउर पथ को डेरवा बाजार के पास जाम कर दिया। इस दौरान सीएसपी संचालक पर मारपीट तथा बदसलूकी करने को भी आरोप लगाते हुए लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। हालांकि तीन घंटे तक सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय तथा पुलिस ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चौहानपट्टी गांव निवासी परशुराम यादव डेरवा मोड़ बैंक का सीएसपी चलाते हैं । इसके साथ ही यही से ये लोगो को विदेश भेजने का भी काम करते हैं । ग्रामीणों का आरोप था कि परशुराम यादव दर्जनों लोगो से विदेश भेजने के नाम पैसा और पासपोर्ट ले लिए पर विदेश नहीं भेजा । पैसा मांगने पर बदसलूकी और मारपीट करने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने थाना से भी किया। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण आरोपित को गिरफ्तार करने तथा अपना पासपोर्ट और पैसा वापस कराने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गोपालपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे विधायक ने आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।