Bihar Local News Provider

कुचायकोट : गिट्टी बालू व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, मौत

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप स्थित गंडक नहर के पास गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गिट्टी-बालू के एक व्यवसायी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।
गोरखपुर ले जाने के क्रम में व्यवसायी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने व्यवसायी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
[the_ad id=”11213″]
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव निवासी मनोज सिंह डेरवा बाजार में बिल्डिग मेटेरियल की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी सुगंती देवी आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं। आशा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुगांती देवी थावे गई हुई थी। गुरुवार की शाम प्रशिक्षण कार्यक्रम से घर ले जाने के लिए मनोज सिंह थावे गए थे। लेकिन उनके थावे पहुंचने के पूर्व ही उनकी पत्नी वहां से निकल चुकी थी। बाद में मनोज सिंह वापस अपनी बाइक से घर लौटने लगे। घर वापसी के क्रम में वे जैसे ही गंडक नहर पर सोनहुला गांव के पास पहुंचे, दूसरी बाइक पर सवार अपराधियों ने मनोज सिंह को गोली मार दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल होकर वे सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाए जाने के क्रम में मनोज सिंह की रास्ते में मौत हो गई। व्यवसायी की मौत की खबर उनके घर पहुंचने पर घंटों चीख पुकार मची रही। इस संबंध में पूछे जाने पर गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।