Bihar Local News Provider

कुचायकोट: हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिन्डा गांव के समीप एनएच 28 पर एक ट्रक ने एक बाइक से जा रहे दो लोगों को रौंद दिया जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलवनवा गांव के समीप हाईवे जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गईं। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी चौधरी रात तथा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा गांव निवासी रंजीत कुमार तथा इसी गांव के निवासी आशीष कुमार शर्मा पोखरभिन्डा गांव आए थे। कुछ देर बाद ये लोग यहां एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी ये लोग गांव से कुछ दूर गए ही थे कि तभी एनएच 28 पर तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही रंजीत कुमार की मौत हो गई तथा आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलवनवा गांव के समीप मृतक का शव हाईवे पर रख कर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान उधर से गुजरने वाले राहगीरों के साथ दु‌र्व्यवहार भी किया जाने लगा। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ तथा थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाकर शांत करा दिया। हादसे में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *