Bihar Local News Provider

कुचायकोट: घर पहुंचाने की जगह बांध पर फेंका दिया एटीएम कार्ड व पासबुक

डाकघर से भेजी गई सामग्री लोगों के घरों तक पहुंचाने की जगह उन्हें फेंक दिया जा रहा है। गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया बांध के किनारे दर्जनों की संख्या में फेंके गए एटीएम कार्ड, पास बुक, पैन कार्ड तथा अन्य कागजात पाए गए। इन सामग्री को उठा कर स्कूल जा रहे बच्चों ने इसे लोगों को दिया। एटीएम कार्ड, पैन कार्ड आदि लोगों के घर पहुंचाने की जगह फेंक दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद डाक विभाग ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि गुरुवार को स्कूल से लौट रहे बच्चों ने सिपाया बांध के किनारे कुछ जरूरी पत्र और लिफाफा इधर उधर पड़े हुए देखा। इन लिफाफा में एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक पास बुक, चेक बुक, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात थे। बच्चों ने इन लिफाफा को सहेज कर उसे कुछ जिम्मेदार लोगों को सौंप दिया। इसी बीच शाम को कुछ लोगों ने इसकी सूचना कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में स्थित डाकघर के पोस्ट मास्टर को दिया। पोस्ट मास्टर मोहर साह ने बताया कि यह डाक लोगों को उपलब्ध कराने के लिए आज ही पोस्टमैन को दिए गए थे। डाक बांध के किनारे कैसे पड़ हुए थे इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए जांच कराई जाएगी। जो कागजात पाए गए हैं वह काफी महत्वपूर्ण हैं। इस लापरवाही के पीछे जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।