Bihar Local News Provider

कुचायकोट: महिलाओं के गूंजते रहे चित्कार, खजुरी में पसरा सन्नाटा

बुधवार की शाम जब कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के पांच लोग चीनी मिल में ड्यूटी के लिए निकले तो किसी को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। रात्रि समय सासामुसा चीनी मिल में हुए हादसे ने खजुरी गांव के पांच लोगों मौत हो गई। आधी रात को हुए हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद पूरे खजुरी गांव में सन्नाटा पसर गया।
बुधवार की रात्रि हुए इस हादसे के बाद पूरे खजुरी गांव में मातमी सन्नाटा दिखा। गांव के लोगों को जैसे ही घटना की खबर मिली, जैसे-तैसे चीनी मिल की ओर दौड़ पड़े। गांव के बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे व महिलाएं तक चीनी मिल पहुंच गए। चीनी मिल में पहुंचने के बाद इस बात की खबर मिली कि खजुरी गांव के पांच लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग हादसे में मृत परिवार के लोगों को सांत्वना देने में लगे थे। लेकिन महिलाओं की चित्कार थमने का नाम ही नहीं चीख पुकार थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। चीनी मिल हादसे में मृत खजुरी तिवारी टोला के विद्या साह, वाणी खजुरी गांव के कृष्णा यादव, खजुरी गांव के अर्जुन कुशवाहा, विक्रमा चौधरी तथा कन्हैया शर्मा के घर घटना के बाद पूरे दिन महिलाओं व बच्चों के रोने की आवाज आती रही। पड़ोसी तथा दूर दराज से पहुंचे रिश्तेदारों के सांत्वना के बाद भी परिवार के लोगों के आंसू थम नहीं रहे थे। खजुरी गांव की यह स्थिति गुरुवार को पूरे दिन बनी रही।