Bihar Local News Provider

कुचायकोट: पीएनबी बैंक लूटकांड का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने उछ्वेदन करते हुए घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने बैंक से लूटी गई 8.60 लाख रुपये में से एक लाख पांच हजार रुपया बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा दो ¨जदा कारतूस बरामद किया है।
मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए आरक्षी अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि बैंक में हुई लूट की घटना के बाद हथुआ व गोपालगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को सूचना मिली कि घटना में संलिप्त अपराधी कुचायकोट थाना क्षेत्र में हैं। इस सूचना के बाद विशेष टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच का अभियान प्रारंभ किया। इस बीच पुलिस ने बैंक लूट की घटना में शामिल कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव के छोटेलाल ¨सह को देसी पिस्तौल तथा दो ¨जदा कारतूस के अलावा 88 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान छोटेलाल ¨सह ने बैंक में हुई लूट की घटना में शामिल अपने साथियों के बारे में जानकारी पुलिस को दी। जिसके आधार पर विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव के आदित्य पाण्डेय, मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज के पंकज पाण्डेय, मीरगंज थाना क्षेत्र के तुलसियां गांव के रितेश तिवारी तथा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 जगत नगर निवासी रामू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की सासामुसा शाखा में हुई लूट की घटना में मुख्य रूप छोटेलाल ¨सह की भूमिका थी। अलावा इसके आदित्य पाण्डेय के पास से बैंक से लूटी गई राशि में से 17 हजार रुपया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में इस घटना में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई है। उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
सम्मानित होंगे टीम में शामिल पुलिस कर्मी
एसपी ने बताया कि बैंक लूट की घटना के बाद गठित की गई टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ के अलावा टेक्निकल सेल के पदाधिकारी तथा कुछ थानाध्यक्ष शामिल हैं।
30 दिसंबर को हुई थी लूट की घटना
पिछले तीस दिसंबर को दिनदहाड़े अपराधियों ने सासामुसा स्थित पीएनबी शाखा में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फाय¨रग भी की थी। घटना के तत्काल बाद इस कांड में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष टीम का गठन एसपी रवि रंजन कुमार ने किया था।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *