Bihar Local News Provider

कुचायकोट : प्रसव के दौरान महिला की मौत, नर्सिग होम में हंगामा

प्रशासन के लाख दावे के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में नीम हकीम चिकित्सकों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में ऐसे ही एक नीम हकीम चिकित्सक के नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इसी बीच ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर नर्सिंग होम में ताला बंद कर कर्मचारी वहां से फरार हो गए। हंगामा की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।
बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पकड़ियार गांव निवासी सुजीत कुमार की पत्नी 22 वर्षीय रीमा देवी गर्भवती थी। गुरुवार की देर रात उनकी तबीयत खराब हो गई। तबियत बिगड़ने पर एक स्थानीय आशा के सहयोग से परिजन महिला को राजापुर बाजार स्थित एक नीम हकीम चिकित्सक के नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला को भर्ती कर उनका ऑपरेशन कर दिया। जिसके बाद महिला की हालत काफी बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के बाद चिकित्सक ने महिला को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दिया। दूसरे अस्पताल में ले जाने की तैयारी के दौरान ही हिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर नर्सिंग होम पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जिसे देखकर नर्सिंग होम पर ताला लगाकर कर्मचारी फरार हो गए। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि इस घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।