Bihar Local News Provider

ठक ठक: 18 साल पहले बीत गई मियाद, अभी चल रहा एनएच 28 का निर्माण कार्य

गनीमत है कि जिले से गुजर रही एनएच 28 का निर्मण कार्य अब 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। एक सप्ताह पूर्व ही कुचायकोट के करमैनी रेलवे ढाला से भटवां मोड़ तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर उसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इस ओवरब्रिज के पूरा होने से रेलवे क्रासिग बंद होने के कारण अब वाहन चालकों की लंबी कतार नहीं लग रही है। लेकिन इसके बाद भी इस हाईवे से होकर जिले से गुजरने वाले वाहन चालकों की दुश्वारियां बनी हुई है। शहर के बंजारी मोड़ पर अभी भी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। शहर के भीड़ भाड़ के बीच यहां अधूरे पड़े ओवरब्रिज के दोनों किनारे बनाए गए डाइवर्सन सड़क से होकर गुजरते समय वाहन चालकों के पसीने छूट जाते हैं। हालांकि बंजारी मोड़ के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही जिले में साल 1999 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई ईस्ट वेस्ट कारिडोर परियोजना के पूरा होने का सपना साकार हो जाएगा। लेकिन यह ओवरब्रिज कब तक बनेगा इसके बारे में निर्माण कंपनी के अधिकारी भी कुछ बताने में फिलहाल अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ईस्ट वेस्ट कारिडोर परियाजना के तहत दिल्ली से आसाम तक एनएच 28 को फोरलेन बनाने का शुरू हुआ था। उसी समय जिले से गुजर रही 55 किलोमीटर लंबी एनएच 28 को फोरलेन बनाने का काम शुरू हुआ। इस हाईवे को साल 2001 में पूरा करने की मियाद तय की गई। लेकिन निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं के कारण काम काफी सुस्त रहा। छह साल तक आधा अधूरा निर्माण कार्य करने के बाद पीएचसीएल कंपनी ने काम छोड़ दिया। एक साल बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन फिर कंपनी के निर्माण कार्य छोड़ दिया। तब से साल 2014 तक एनएच का निर्माण ठप रहा। हालांकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद एनएच 28 को पूरा करने का काम फिर शुरू हुआ। अब मियाद के 18 साल बीतने के बाद इस हाईवे का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। बचे कामों को पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है। एलिवेटर कारिडोर बनाने के पेंच में फंसा है ओवरब्रिज का निर्माण:
शहर के बंजारी मोड़ के पास एनएच 28 पर आधा अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य यहां एलिवेटर कारिडोर बनाने के पेंच में फंसा हुआ है। यह हाईवे शहर के बंजारी मोड़ तथा हजियापुर मोड़ से होकर गुजरती है। सड़क के दूसरी तरफ की आबादी को एनएच पार कर शहर में आना पड़ता है। जिसे देखते हुए लोगों की मांग पर तत्कालीन सांसद जनक राम तथा विधायक मिथिलेश तिवारी व नगर विधायक सुभाष सिंह की पहल पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतीश गड़करी ने बंजारी मोड़ से बंजारी मोड़ से हजियापुर मोड़ तक एलिवेटर कारिडोर बनाने की स्वीकृति दी। लेकिन अभी तक कारिडोर बनाने की दिशा में काम शुरू नहीं हो सका है। कारिडोर बनाने की पहल के कारण बंजारी मोड़ पर आधा अधूरा बने ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने का काम ठप पड़ा हुआ है।
एनएच 28 का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो गया है। बचे कार्य भी दो तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। जहां तक बंजारी में अधूरे ओवरब्रिज के निर्माण की बात है, एनएचएआइ से इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिला है। जैसे निर्देश मिलेगा उसके अनुसार काम किया जाएगा।

अनिल सोरेन, प्रोजेक्टर निदेशक, पूंज लॉयड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड