Bihar Local News Provider

कटेया में युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका

आपसी विवाद को लेकर एक युवक के पेट में धारदार हथियार से हमला करने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत होने पर शव को कटेया थाना क्षेत्र के परसौनी नहर पुल के समीप फेंक दिया गया। रविवार की सुबह पुल के समीप झाड़ी में पड़े शव को लेकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पेट पर बैंडेज बंधा हुआ था। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी परिचित ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि रविवार की सुबह परसौनी नहर पुल की तरफ कुछ ग्रामीणों ने पुल के समीप झाड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। पुल के समीप झाड़ी में युवक का शव पड़े होने की जानकारी होते ही परसौनी तथा आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना स्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक के पेट में बैंडेज बंधा हुआ था। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी परिचित व्यक्ति ने आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान इस युवक के पेट में धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में युवक के घायल होने के बाद उसका किसी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया होगा। इलाज के दौरान युवक की मौत होने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि युवक की हत्या की गई है या उसकी किसी दुर्घटना में मौत हुई है, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
परिजनों ने की शिनाख्त, चार दिन से लापता था युवक
कटेया के परसौनी नहर पुल के समीप झाड़ी से बरामद युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई। झाड़ी में युवक का शव मिलने की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान कटेया थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी गांधी प्रसाद के पुत्र रविंद्र प्रसाद के रूप में किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविंद्र प्रसाद मानसिक रूप से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था। चार दिन पूर्व वह अचानक घर से गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच रविवार को परसौनी नहर पुल के समीप झाड़ी में किसी युवक का शव मिलने की परिजनों को जानकारी लगी। युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर थाना पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त गौरा गांव निवासी गांधी प्रसाद के पुत्र र¨वद्र प्रसाद के रूप में किया।