Bihar Local News Provider

कटेया: अपराधियों के सरेशाम फायरिंग व लूटपाट से दहशत

-पुलिस के लेट पहुंचने से व्यवसायी हुए आक्रोशित
-बाजार में पहुंचे लोगों ने इधर-उधर छुप कर बचाई जान
यूपी सीमा पर स्थित कटेया व पंचदेवरी इलाके में दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने जिस तरह से लूट-पाट का तांडव मचाया उससे व्यवसायी व ग्रामीण दहशत में हैं। बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाश सरेशाम हाथ में हथियार लहरा रहे थे। लूट पाट के दौरान बदमाश फायरिंग कर रहे थे। वहीं प्रतिरोध करने वाले पेट्रोल पंप कर्मी व दुकानदार व उनके कर्मियों को पिस्टल के बट से मारपीट कर रहे थे। अपराधियों के तेवर देख लोग इधर-उधर भागने लगे। बाजार में खरीदारी को पहुंचे सैकड़ों लोग दुकान के पीछे व खेतों की ओर भाग कर छुप गए। लोगों को गोली बारी में जान जाने का भय सता रहा था। इस दौरान बाजार में पहुंचे कलुअरी बगही निवासी युवक को कमर में गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस के देर से पहुंचने पर स्थानीय लोग व व्यवसायी आक्रोशित हो गए। व्यवसायियों का कहना था कि मौके पर पुलिस पहुंचती तो अपराधियों को पीछा कर पकड़ा जा सकता था। पुलिस की लेत लतीफी के कारण ही लौटते हुए अपराधियों ने राजद प्रमुख के साले के मंझरियां स्थित पेट्रोल पंप से भी ढाई लाख रुपए लूट लिए।

छह बदमाशों ने दो पेट्रोल पंप व दो दुकानों से साढ़े सात लाख लूटे

शाम करीब सवा पांच बजे दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। अपराधियों ने पेट्रोल पंप,एक ज्वेलरी व एक कपड़े की दुकान से करीब पांच लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान बाजार में दहशत फैलाने के लिए ताबड़-तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में बाजार में बाजार में आए एक युवक को कमर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। जख्मी युवक कटेया कोल्हूआर बगही गांव का निवासी है। उसे इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार अपराधियों ने कम से कम छह राउंड फायरिंग की। जिससे बाजार में दहशत पसर गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। दुकानों के शटर भी गिरने लगे। देखते-देखते पूरा बाजार बंद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंचदेवरी की ओर से दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाश फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए बाजार में पहुंचे। सबसे पहले अपराधियों ने बगही बाजार के समीप स्थित प्रखंड प्रमुख माधुरी मिश्रा के पति आनन्द मिश्र के पेट्रोल पंप से दो लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ उनके प्रतिरोध करने पिस्टल के बट से मारपीट की। पेट्रोल पंप से रुपए लूटने के बाद सभी बदमाश बगही बाजार पहुंचे। बाजार में बदमाशों के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। सभी अपराधी राजन वर्मा के कपड़े की दुकान पर पहुंचे। वहां दुकानदार व उनके कर्मी को पिस्तौल के भय दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया। फिर दोनों को पिस्तौल के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया। फिर कैश काउंटर से एक लाख से अधिक रुपए लूट लिए। इसके बाद बाजार में स्थित पंकज गुप्ता की ज्वेलरी दुकान पर पहुंच कर दुकान पर बैठे उनके पिता शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता को बंधक बना कर सोने की ज्वेलरी सहित करीब अस्सी हजार रुपए नगद लूट लिए। पेट्रोल पंप से दुकानों तक लूटपाट करते हुए बदमाश फायरिंग करते रहे। भागने के दौरान भी अपराधियों ने फायरिंग की। वहीं डीहबगही के गौतम पाण्डेय के साथ मारपीट कर उनका छह हजार रुपए सहित पर्स छीन लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पंचदेवरी की ओर भाग गए। पंचदेवरी के मंझरिया स्थित राजद प्रमुख लालू के साले प्रभुनाथ यादव के पेट्रोल पंप से ढाई लाख रुपए लूट लिए। लूटपाट के दौरान अर्जुन कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दो घंटे के बाद पुलिस बाजार में पुलिस पहुंची। पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की। थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।