Bihar Local News Provider

कटेया: अब पकहा-विजयीपुर पथ पर हिचकोले नहीं खाएंगे राहगीर

कटेया प्रखंड क़ो विजयीपुर प्रखंड से जोड़ने वाले बदहाल पकहा-विजयीपुर पथ का अब जीर्णोद्धार किया जाएगा। अब इस पथ पर राहगीर हिचकोले नहीं खाएंगे। पथ निर्माण विभाग इस पथ का अधिग्रहण कर इसका फिर से निर्माण करेगा। इसके साथ ही कटेया प्रखंड में दो पुल का निर्माण करने का भी रास्ता साफ हो गया है।
पकहा-विजयीपुर पथ कटेया प्रखंड को विजयीपुर प्रखंड से जोड़ता है। इस पथ की दशा पिछले कई साल से काफी खराब बनी हुई है। आए दिन इस पथ पर हादसे होते रहते हैं। इधर बारिश होने के बाद इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस पथ की दशा सुधारने के लिए ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया। इस पथ के कीचड़ में धान रोप कर भी ग्राीमणों ने अपना रोष प्रकट किया। लेकिन इस पथ की दशा सुधारने की पहल नहीं की गई। हालांकि इसी बीच इस पथ की बहदाली से इस इलाके के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय उर्फ अंकु राय ने इस पथ की दशा सुधारने के लिए पहल किया। जिला परिषद उपाध्यक्ष की पहल पर अब इस पथ का जीर्णोद्धार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने पकहा-विजयीपुर पथ का अधिग्रहण करने के लिए डीपीआर बना कर पटना भेज दिया है । यह पथ का अधिग्रहण करने के बाद जल्द की पथ निर्माण विभाग इसका जीर्णोद्धार करने की दिशा में काम शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि पकहा-विजयीपुर पथ का जीर्णोद्धार करने के साथ ही कटेया प्रखंड के बेलही खास पंचायत तथा बैरिया पंचायत को जोड़ने वाली खनुआ नदी पर बुढि़या बारी पकडी घाट तथा पटखौली और पडरिया पंचायत क़ो जोड़ने वाली सोना नदी पर मलपुरा में पुल बनाने का रास्ता भी साफ हो गया है। इन दोनो पुल का निर्माण करने के लिए निविदा निकल चुकी है। बरसात के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।