Bihar Local News Provider

कटेया: ताला तोड़कर दवा दुकान में चोरी, विरोध में प्रदर्शन

कटेया थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर पकहा बाजार में शनिवार की रात्रि चोरों ने दवा दुकान का ताला तोड़कर काउंटर से 40 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली। इस बीच चोरों ने एक आवासीय घर में भी चोरी का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को व्यवसायी उग्र हो गए तथा कटेया- देवरिया एवं विजयपुर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका।
जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के निवासी सुरेंद्र प्रसाद पकहां बाजार में दवा की दुकान चलाते हैं। शनिवार की संध्या वे अपनी दुकान बंद कर प्रत्येक दिन की तरह घर चले गए। रविवार की सुबह जब वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा मिला। साथ ही उनके दवा दुकान के काउंटर से 40 हजार रुपया गायब था। धीरे-धीरे इसकी सूचना बाजार के अन्य दुकानदारों को लगी तो दुकानदार इस घटना को लेकर आक्रोशित होते हुए अपनी अपनी दुकानों को बंद कर कटेया से उत्तर प्रदेश के देवरिया एवं विजयीपुर जाने वाली पथ को पकहां बाजार में जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे इन पथों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच व्यवसायियों ने सड़क पर टायर जलाकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की। घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाना अध्यक्ष गौतम कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित व्यवसायियों को शांत कराने का काफी प्रयास करने लगे, लेकिन व्यवसायी उनकी बात मानने के लिए तैयार नहीं थे। उग्र व्यवसायी पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ अशोक कुमार चौधरी एवं अंचल निरीक्षक मीरगंज अरुण कुमार मालाकार घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित व्यवसायियों से मिले एवं चोरी की घटना का जायजा लिया। अधिकारियों के समझाने के बाद व्यवसायी शांत हुए। बाजार के व्यवसायियों ने बताया कि दवा दुकान के समीप स्थित सचिदानंद गुप्ता के आवासीय घर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन घरवालों के जग जाने के कारण चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके। घटना की प्राथमिकी कटेया थाने में दर्ज की गई है।