Bihar Local News Provider

कटेया: महंत की हत्या पर पुलिस-ग्रामीण आमने -सामने

पुलिस के कारनामे की खबर तो आती रहती है , अपराधियों को कम सजा मिले इसके लिए हर संभव कोशिश में लगी रहती है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है । जिले में नाथ मंदिर के महंत की बुधवार की रात हत्या कर दी गयी। पुलिस शव को लेने पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने शव देने से माना कर दिया । ग्रामीणों का कहना है महंत की हत्या गोली मार कर की गयी है और पुलिस इसे लाठी से पीट पीटकर हत्या का केस दर्ज़ कर रही है । अब पुलिस-ग्रामीण आमने -सामने है ।
 
जिले के कटैया थाना क्षेत्र के रसौती के नाथ मंदिर के महंत की हत्या बुधवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर दी गयी। ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब लगी जब वे मंदिर के तरफ पहुंचे। धीरे-धीरे घटना की भनक पूरे गाँव को लग गयी और सुबह होते ही बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।
[the_ad id=”11915″]
हत्या के कारणो का पता अभी तक नहीं लग सका है. पुलिस लाठी से पीटकर हत्या करने की बात बता रही हैं तो ग्रामीणों का कहना है कि गोली मारी गयी है। वही ग्रामीणों ने किसी वरीय पदाधिकारी के आने तक लाश को रोका रखा है।
आपको बता दें की मौके पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र, सीओ अफजल हुसैन, जिप उपाध्यक्ष अमीत कुमार राय सहित तमाम पुलिस कर्मी एवं सैकड़ों लोग जमा है।
[the_ad id=”11919″]
डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गयी है। महंथ का पैतृक निवास भोरे थाने के शिशवा बताया जाता है। परिवार में सिर्फ एक बेटी हैं जिसकी शादी हो चुकी है।