Bihar Local News Provider

कटेया: महंत के हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, गांजा पीने के विवाद में हुई थी हत्या!

कटेया थाना क्षेत्र के रसौती स्थित नाथ मठ के महंत की हत्या के बाद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची डॉक स्क्वायड टीम का खोजी कुत्ता हत्यारों तक पहुंच गया। खोजी कुत्ते के चिन्हित करने पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में मृतक महंत के दामाद के आवेदन पर हिरासत में लिए गए तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
रसौती नाथ मठ के महंत वशिष्ठ उपाध्याय बुधवार की रात मठ में सो रहे थे। इस बीच रात में इनके सिर पर बांस से तेज हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच को डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया। डॉग स्क्वायड के खोजी कुत्ता ने घटनास्थल पर मिले बांस को सूंघ कर रसौती गांव में जाकर तीन लोगों को चिन्हित किया। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान इन आरोपितों ने महंत की हत्या में अपनी संलिप्पता स्वीकारी। आरोपितों के संलिप्तता स्वीकारने के बाद हत्यारों के शिकार बने महंत के दामाद भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला सिसवा गांव निवासी शैलेंद चौबे के आवेदन पर हिरासत में लिए गए तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में महंत के दामाद ने लिखा है कि बुधवार की रात 11.00 बजे अज्ञात अपराधियों ने उनके ससुर महंत के सिर पर बांस से हमला कर उनकी हत्या कर दिया। हत्या के बाद ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वे तथा उनकी पत्नी घटनास्थल पर पहुंचीं। घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाए गए डॉग स्क्वायड के पहचान के आधार पर पुलिस ने रसौती गांव निवासी अजय राय को गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने कटेया थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी लक्ष्मण उपाध्याय तथा थाना क्षेत्र के रैपुरा निवासी नित्यानंद मिश्रा उर्फ बड़े मिश्र की भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने लिखा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने ही महंत की हत्या की है। महंत के दामाद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
[the_ad id=”11915″]
गांजा के लिए झगड़ा होने के बाद की गई महंत की हत्या:
रसौती स्थित नाथ मठ के महंत की बुधवार की रात एक पुड़िया गाजा के लिए हुए विवाद के बाद बांस के टुकड़ा से सिर पर हमला कर हत्या की गई थी। कटेया थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस व एक चप्पल बरामद किया है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के पहचान के आधार पर गिरफ्तार अजय राय से जब सख्ती से पूछताछ किया तो पूछताछ के दौरान अजय राय ने यह स्वीकार किया कि महंत वशिष्ठ उपाध्याय की हत्या उसके द्वारा बांस के टुकड़ा से पीटकर कर दी गई थी । हत्या के कारण के संदर्भ में उसने बताया कि हत्या से पूर्व महंत से गाजा की पुड़िया की मांग किया गया था। महंत द्वारा पुड़िया नहीं देने से क्षुब्ध होकर इस घटना को अंजाम दिया गया हालांकि इस घटना को अंजाम देने में अजय राय ने थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी लक्ष्मण उपाध्याय व रैपुरा निवासी नित्यानंद मिश्रा उर्फ बड़े मिश्र की भी संलिप्तता की बात बताई । ग्रामीणों के अनुसार महंत से हत्या के आरोपित तीनों युवक के बीच बेहतर संबंध था। घटना के दिन गांजा के पुड़िया को लेकर कहा सुनी हुयी थी । इसका खुलासा मठ में काम करने वाले रसौती निवासी रतन कमकर ने भी किया था। उसके अनुसार बुधवार को गांजा के लिए महंत व आरोपियों के बीच कहा सुनी हुयी थी। लेकिन इसके बाद रात में लगभग आठ बजे सभी एक साथ बैठकर चाय पीया था। रतन नले चाय बनाई थी। चाय पीने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए । सुबह सबसे पहले मठ पर रतन कमकर पहुचा और इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी ।