Bihar Local News Provider

कटेया: कार ने साइकिल सवार सहित दो को रौंदा, महिला की मौत

कटेया-भोरे मुख्य पथ पर धनौती गांव के समीप तेज गति से आ रही वैगनआर कार ने एक साइकिल सवार सहित दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल साइकिल सवार को आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। उधर दुर्घटना की खबर मिलने के बाद ग्रामीण अचानक उग्र हो गए तथा घटनास्थल पर पहुंचकर करीब दो घंटे तक कटेया-भोरे मुख्य पथ को जाम किया। इस दौरान ग्रामीण काफी देर तक नारेबाजी करते रहे।
बताया जाता है कि कटेया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी राजेंद्र पासी की पत्नी चंद्रावती देवी अपने घर के बगल के स्थित किराना दुकान पर समान खरीदने के लिए गई हुई थी। समान खरीद कर लौटने के क्रम में रमेश प्रसाद के किराना दुकान के सामने भोरे-कटेया मुख्य पथ पर भोरे की ओर से तेज गति से आ रही एक वैगनआर कार ने महिला को ठोकर मार दिया। इस घटना में महिला चन्द्रावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को धक्का मारने के बाद कार चालक ने मुख्य पथ से गुजर रहे साइकिल सवार कटेया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 खुरहुरिया निवासी श्रीराम शर्मा को भी रौंद दिया। ठोकर लगने से श्रीराम शर्मा बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकलने में सफल हो गया। दुर्घटना के बद भाग रहे कार को पकड़ने मे असफल स्थानीय पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण अचानक उग्र हो गए तथा कटेया-भोरे मुख्य पथ को जाम कर हंगामा करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने सड़क पर काफी देर तक आगजनी की तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार राय ने काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। बाद में पुलिस ने मृत महिला का शव अपने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मृत महिला के पुत्र भूखल पासी के बयान पर थाने मे अज्ञात कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।