Bihar Local News Provider

कटेया: कागज का बंडल थमा उड़ा ले गए 50 हजार

कटेया थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी करने वालों ने महिलाओं को नोट के बदले कागज का बंडल थमा दिया। ठगी की शिकार महिलाओं ने कटेया थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनौती गांव के निवासी जवाहर साह की पत्नी मालती देवी कटेया नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से मंगलवार को बीस हजार रूपया निकालकर अपने घर जा रही थी। जैसे ही महिला नगर के शिव मंदिर चौक के पास पहुंची, दो अज्ञात लोगों ने उस महिला को रोककर बोलें की मेरा दो लाख रुपयें रख लो और अपने हाथ में लिया रुपया दे दे। हमलोग गोरखपुर से आ रहें हैं। पैसों की तत्काल जरूरत है। बस स्टैंड में कुछ देर में तुम्हारा पैसा देकर अपना पैसा ले जाएंगे। महिला लालच में पड़कर अपने हाथ में लिया बीस हजार रुपया उन्हें दे दिया। इस बीच दोनों व्यक्तियों ने रुमाल में लपेटा गया कागज की गड्डी उस महिला को थमा दिया। काफी देर तक बस स्टैंड में इंतजार करने के बाद जब दोनों युवक नहीं लौटे तो महिला ने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज का गड्डी बनाया गया था। कागज की गड्डी देख महिला के होश उड़ गए। दूसरी घटना भी नगर के पकहा मोड़ पर इसी तरह हुई। नगर निवासी रामानंद गुप्ता की पत्नी बासमती देवी बैंक से अठ्ठाइस हजार रुपए निकालकर अपने घर जा रही थी उससे भी इसी तरह कहकर कागज का टुकड़ा हाथ मे पकडाकर उसके अठ्ठाइस हजार रुपए की ठगी कर ली गई। रोती हुई दोनों महिलाएं कटेया थाना पर पहुंची तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी।