Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: विदेश से लौटे सात और लोगों में मिला कोरोना वायरस के संदिग्ध

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा ने अपनी सक्रियता लॉकडाउन के दौरान और बढ़ा दिया है। खास कर जिला प्रशासन विदेश से अपने घर लौटने वालों पर विशेष नजर रख रहा है। इस बीच शुक्रवार को विदेश से घर लौटे दो दर्जन लोगों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज गया।
 
जिनमें से सात लोगों में कोरोना के संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य महकमा ने इन लोगों को सुरक्षित तरीके से एंबुलेंस से पीएमसीएच पटना भेज दिया। इन सात लोगों के अलावे पूर्व में विदेश से लौटे तीन लोगों में कोरोना का लक्षण मिलने पर उन्हें पीएमसीएच भेजा गया था। हालांकि इन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार अब तक विदेश से आए 686 की जांच की गई है। जिले में अब तो कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया। इसी बीच विदेश से घर लौटे सात और लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा और सतर्क हो गया है।
[the_ad id=”11915″]
जिले में डेढ़ लाख से अधिक लोग खाड़ी देश में काम करते हैं। कोरोना वायरस फैलने के बाद खाड़ी देशों में काम करने वाले लोगों को घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। दूसरे देश से देश में आने वाले लोगों में कोराना वायरस से संक्रमित होने का मामला बढ़ने के बाद जिले में भी विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विदेश से आने वाले लोगों को अब पंचायत स्तर पर खोले गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि विदेश से अपने घर लौटने वाले लोगों को चिन्हित कर अब तक 686 लोगों की जांच की गई है। पूर्व में विदेश से लौटे तीन लोगों में कोरोना का लक्षण मिलने पर उन्हें पीएमएसीएच भेजा गया था। बाद में तीनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
[the_ad id=”11916″]
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी विदेश से आए एक दर्जन लोगों की सदर अस्पताल में जांच की गई। जिसमें सात लोगों में कोरोना का लक्षण मिलने पर उन्हें सुरक्षित तरीके से एंबुलेंस से पीएमसीएच पटना भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पहले विदेश से घर लौटने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जाता था। अब जिले के सभी पंचायतों मे क्वारंटाइन सेंटर खुल गया है। अब विदेश से आने वाले सभी लोगो को अब संबंधित पंचायतों में खोले गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। प्रतिदिन क्वारंटाइन सेंटर जाकर चिकित्सको की टीम वहां रखे गए लोगों की जांच कर रही है। विदेश से घर लौट रहे लोगों की सूचना देने के लिए अब प्रशासन मुखिया तथ पंचायत जनप्रतिनिधियों की मदद भी ले रहा है।