Bihar Local News Provider

स्वास्थ्य समाचार : पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
•जिले में 20 जनवरी से चलेगा अभियान
•घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा
गोपालगंज/ 17जनवरी 2020। जिले में 20 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत होगी। इसको लेकर विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जिले के विजयीपुर प्रखंड के सहयोगी हाई स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हेडमास्टर गोपेश्वर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पोलियो के प्रति जिलेवासियों में आम जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यूनिसेफ के बीएमसी राजीव कुमार ने अपील किया कि वे सभी अपने घरों में रहे छोटे बच्चे जिनकी उम्र 5 साल तक की है उन्हें पोलियो की दो बुंद ड्रॉप जरूर पिलाएं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है। पोलियो की खतरनाक बीमारी से भी बचा जा सकता है।
नवजात बच्चों को जरूर पिलाएं दवा
यूनिसेफ एसएमसी रूबी कुमारी ने कहा पोलियो की दवा दूर-दराज के सभी इलाकों के साथ ही नवजात बच्चों को जरूर पिलाई जाएगी। इस बार के अभियान में इस पर मुख्य फोकस किया गया है। इसके साथ ही छूटे हुए बच्चों को खोजकर दवा पिलानी है। ईंट-भट्टा पर पहुंचकर वहां रह रहे मजदूरों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी है। इसके साथ ही घुमंतु बंजारा के बच्चों को भी दवा पिलानी है।इस मौके पर शिक्षक रंजन श्रीवास्तव, गीता देवी, स्वेता राय, सोमंती देवी मौजूद थी।