Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

कोरोना को लेकर लॉकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरुद्ध पुलिस बुधवार को सख्त दिखी। कई स्थानों पर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर घर वापस किया तो कई स्थानों पर दंड भी दिया। मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र में बाइक लेकर निकले तीन युवकों को पुलिस ने रोककर कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराया। इस बीच पुलिस ने तीनों को दोबारा बाइक के साथ देखने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी।
 
बुधवार को मीरगंज थाने की पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर शहरी इलाके में तैनात दिखी। दिखी बीच दिन के करीब दस बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने तीनों को रोककर उन्हें शहर में निकलने के बारे में कारण पूछा। पुलिस के सामने तीनों युवक घर से बाहर आने के लिए समुचित कारण नहीं बता सके। ऐसे में पुलिस ने तीनों युवकों को बाइक से नीचे उतारा तथा सड़क किनारे कान पकड़वा कर उठक-बैठक कराई। बाद में उन्हें इस चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया कि दोबारा लॉकडाउन में घुमते मिलने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बरौली में लॉकडाउन के बाद भी बुधवार की सुबह लोगों की भीड़ बाजारों में उपड़ पड़ी। जिसे देखकर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। पुलिस के कड़े तेवर के बाद बाजार से भीड़ छंट गई तथा दोपहर बाद बाजार तथा सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।