Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर हुई कार्रवाई

लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी पुलिस की सख्ती कहीं भी कम नहीं हो रही। इस बीच प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने इसके शत प्रतिशत अनुपालन की कमान को संभाल लिया है। सभी अधिकारियों की नजर शत प्रतिशत लॉकडाउन की व्यवस्था को कायम रखने की है। इस बीच हर ओर सख्ती दिखने लगी है। यही कारण रहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 150 से भी अधिक वाहनों से जुर्माना राशि वसूल की गई। इस बीच कई लोगों को ऑन-द-स्पॉट सजा भी दी गई। बुधवार को लॉकडाउन के दौरान सख्ती का असर भी दिखा। चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। इस बीच बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोग सुरक्षा कर्मियों के निशाने पर आ गए। पुलिसकर्मी उन्हें खदेड़ने के साथ कानूनी कार्रवाई भी करने में लगे रहे। बुधवार को भी कई लोगों से पुलिस कर्मियों ने उठक बैठक कराने के बाद आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की शपथ दिलाई।
 
कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पहले चरण में 21 दिनों तक देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया था। इस दौरान कुछ इलाकों में इसका शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होने की शिकायतें आई। ऐसे में दूसरे चरण के लॉकडाउन में सख्त बनाने का आदेश जारी किया गया। इसी के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर सबसे सड़क पर हमेशा दिखने वाले घुमक्कड़ लोगों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई। बुधवार को इस कार्रवाई की जद में डेढ़ सौ से अधिक लोग आ चुके हैं। इनसे पुलिस व ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारियों ने डेढ़ लाख से अधिक की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली की है। जांच के दौरान कई ऐसे लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा जो किसी बीमार लोगों की दवा खरीदने के बहाने बाइक से निकले। ऐसे लोगों से भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। कई को रोककर पुलिस कर्मियों ने उठक-बैठक कराया तथा आगे से ऐसी गलती नहीं करने का शपथ दिलाई गई।
[the_ad id=”11916″]
बिना कागजात व हेलमेट वालों से वसूला गया जुर्माना
गोपालगंज : बुधवार को बिना हेलमेट व आवश्यक कागजात के बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान बाइक चालकों से डेढ़ लाख रुपये से अधिक आर्थिक दंड के रूप में वसूल की गई। इस बीच जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के प्रति किसी भी तरह की नरमी दिखाने की जरुरत नहीं है। बगैर अनुमति पत्र के बाइक लेकर निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।