Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: लॉकडाउन के दौरान देर रात शहर की सड़कों पर निकले डीएम व एसपी

कोरोना को लेकर पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन का आदेश जारी होने के बाद मंगलवार की रात जिलाधिकारी अरशद अजीज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के साथ शहर की सड़क पर निकल पड़े। डीएम व एसपी के सड़कों पर निकलने के साथ ही पूरे जिले में लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई। देर रात ऑटो व बाइक से सड़क पर निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई। बुधवार की सुबह पुलिस की गश्ती शहर से लेकर पूरे जिले में तेज हो गई। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। दवा, डेयरी, किराना की दुकान को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहीं। इस दौरान सड़क पर वाहन के साथ निकले लोगों को रोक कर पुलिस ने उनसे जुर्माना वसूला। पुलिस की कड़ाई के कारण सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले।
 
मंगलवार की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 21 दिन तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू करने की जानकारी दिया। लॉकडाउन के आदेश के बाद रात दस बजे जिलाधिकारी अरशद अजीत तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी एक साथ अपने अपने आवास से शहर में गश्ती पर निकल पड़े। अरार मोड होते हुए कॉलेज रोड पहुंचने पर एक साथ चार ऑटो को देखकर डीएम अरशद अजीज ने उन्हें रोक कर सड़क पर निकलने का कारण पूछा। संतोष जनक कारण नहीं बताने पर पुलिस ने ऑटो चालकों पर लाठियां चटकाकर उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दिया। यहां से डीएम व एसपी का काफिला शहर के घोष मोड़ पहुंचा। जहां रात में ही किराना दुकान पर भीड़ देखकर डीएम ने दुकानदार को दुकान पर भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया। इसी बीच सभी ग्राहक अपना सामान लेकर सीधे घर की ओर रवाना हो जाए। डीएम व एसपी यहां से दरगाह रोड, स्टेशन रोड होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे। जहां बस के इंतजार में खड़े कुछ लोगों को देखकर उनलोगों से घर जाने की अपील किया। यहां से डीएम व एसपी का काफिला सिनेमा रोड की तरफ बढ़ा। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को देखकर उनसे देर रात में घूमने की वजह पूछी गई। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर डीएम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार पर लाठियां चटकाना शुरू कर दिया। जिस पर युवक अपनी बाइक लेकर वहां से भाग निकले। बुधवार की सुबह भी लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस काफी सक्रिय रही। पुलिस की सक्रियता का सुबह से ही असर दिखा। दवा, किराना, डेयरी की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहीं। सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का ही लोग सड़क पर दिखे। पूरे जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया गया। इस दौरान वाहनों से निकलने वाले लोगों को रोककर पुलिस ने उनसे जुर्माना वसूला।
[the_ad id=”11918″]
दिल्ली से ऑटो रिजर्व कर गोपालगंज पहुंचे लोग:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया। इसी बीच कुछ लोगों दिल्ली से ऑटो रिजर्व कर अपने घर जाने के लिए गोपालगंज पहुंचने लगे। दिल्ली नंबर के एक दर्जन ऑटो शहर से गुजरने की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने जगह- जगह दिल्ली से आ रहे ऑटो को रोककर उसमें बैठे लोगों से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि पूरे देश में लॉक डाउन लागू होने से बस व ट्रेन बंद हो गई है। जिसके कारण ऑटो को रिजर्व कर दिल्ली से गोपालगंज आना पड़ रहा है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने ऑटो में सवार दिल्ली से आए सभी लोगों का सदर अस्पताल में जांच कराया गया।