Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: विदेश से लौटे 89 और लोग, 657 की प्रतिदिन हो रही जांच

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा ने अपनी सक्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। साख कर विदेश से अपने घर लौटने वालों को प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर रख रहा है।
 
इस बीच सोमवार की शाम विदेश से 89 और लोग अपने घर पहुंचे। अब तक विदेश से घर लौटने वालों की संख्या 657 हो गई है। विदेश से लौटने वाले सभी लोगों को उनके घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है। लेकिन अब इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 234 पंचायतों में चिन्हित विद्यालयों में क्वारंटाइन सेंटर खोला गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन होम आइसोलेशन और अब क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की नियमित जांच कर रही है। इन सभी लोगों के बारे मे प्रतिदिन स्थानीय प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट दे रहे हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमित एक भी मरीज नही मिला है।
[the_ad id=”11916″]
तीन संदिग्श मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सजग है। पिछले 15 दिन में विदेश से जिले में 657 लोग अपने घर लौटे हैं। विदेश से लौटे सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रति दिन उनके घर जाकर जांच कर रही है। अब तक इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। विदेश से आने वाले लोगों को पंचायतों में खोले गए क्वारंटाइन सेंटर में रख कर लगातार 14 दिन तक जांच की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने लोगों से अपील किया कि अगर उनके मोहल्ले व गांव में कोई व्यक्ति विदेश या देश के अन्य किसी राज्य से आते है तो उनकी सूचना दे। ताकि स्वास्थ्य विभाग उनकी जांच कराने का कार्य कर सकें।