Bihar Local News Provider

हथुआ: मीरगंज में पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी दो बसों में लगी आग

मीरगंज नगर से सटे नरइनिया घोष एंड सिन्हा पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी दो बसों में अचालक आग लगे गई। दोनों बसें धूं-धूंकर जलने लगीं। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। परिसर में खड़ी किए गए अन्य वाहनों तक आग पहुंचने का खतरा बढ़ गया। इसी बीच सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। जिससे अन्य वाहन तथा पेट्रोल पंप आग लगने से बच गया।
 
बताया जाता है कि लॉक डाउन के कारण मीरगंज नगर से सटे नरइनिया के घोष एंड सिन्हा पेट्रोल पंप के परिसर में दो बसें सहित कई अन्य वाहन खड़ी किए गए हैं। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर में अचानक एक बस में आग लग गई। देखते ही देखते बगल में खड़ी गई एक अन्य बस को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया।
[the_ad id=”11918″]
तीनों वाहन धूं-धूंकर जलने लगे। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। इसी बीच सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा कर अन्य वाहनों तथा पेट्रोल पंप का आग की चपेट में आने से बचा लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर पेट्रोल पर पहुंचे एसडीओ अनिल कुमार रमण, मीरगंज थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने आग लगने के कारणों के बारे में पेट्रोल पंप के कर्मियों से पूछताछ किया।