Bihar Local News Provider

हथुआ: मछागर लछीराम में आक्रोश, लापता बच्चों का शव सड़क पर रख प्रदर्शन

हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लछीराम गांव से लापता हुए दो बच्चों का रविवार की शाम गांव से कुछ दूर चंवर के तालाब में शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को दोनों बच्चों को शव हथुआ बाजार के हथुआ चौराहे पर रख कर सड़क का जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों दोनों बच्चों की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सड़क पर हंगामा करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। इस दौरान चौराहा जाम कर देने से सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं। तीन घंटे तक ग्रामीण सड़क पर हंगामा करते रहे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ हथुआ अनिल कुमार रमन ने आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।
20 जनवरी को हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लछीराम गांव निवासी राम ड़ाई चौहान के घर पर उनकी मां की रिश्तेदार बन कर दो महिलाएं आईं थीं। दोनों महिलाएं रामबड़ाई चौहान की पत्नी रंजू देवी तथा बच्चों से काफी घुल मिल गईं। इसी बीच घरेलू सामान खरीदने के लिए रंजू देवी हथुआ बाजार गईं। इसी दौरान घर में रह रहीं दोनों महिलाएं बिना बताए चली गईं। शाम को रंजू देवी जब बाजार से घर लौटी तो उन्हें पता चला की उनका पुत्र राहुल कुमार तथा इसी गांव के निवासी हीरालाल बॉसफ़ोर का पुत्र नीरज कुमार रहस्मय ढंग से लापता हो गए हैं। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब दोनों बच्चों का पता नहीं चल सका तो रंजू देवी ने दोनों बच्चों के गायब होने के संबंध में थाने में लिखित सूचना दर्ज कराई। पुलिस रंजू देवी की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज बच्चों की तलाश करने लगी। इसी बीच रविवार की शाम मछागर लछीराम गांव से कुछ दूर चंवर में मवेशी चराने गए कुछ ग्रामीणों ने चंवर के तालाब में लापता दोनों बच्चों का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद गांव में दोनों बच्चों का शव लाए जाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण दोनों बच्चों का शव लेकर हथुआ बाजार पहुंच गए तथा सड़क पर शव रख कर हथुआ चौराहे को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर आगजनी कर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीण आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम कर हंगामा करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुट गई। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ हथुआ अनिल कुमार रमन ने आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करा दिया।