Bihar Local News Provider

हथुआ: जांच अभियान में दो बाइक से 3.14 लाख रुपया जब्त

जिला मुख्यालय के साथ ही हथुआ में सीओ के नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो बाइक से 3.41 लाख रुपया जब्त किया। रुपया जब्त करने के बाद पुलिस बाइक सवारों से पूछताछ कर रही है।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन चेकिग अभियान तेज हो गया है। गुरुवार को भी शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। शहर में सीओ सीओ विजय कुमार सिंह तथा नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिग अभियन के दौरान सिनेमा रोड़ के समीप पुलिस ने एक बाइक सवार युवक के पास से दो लाख रुपया बरामद किया। रुपया को जब्त कर पुलिस युवक को पकड़ कर नगर थाना ले आई। पकड़ा गया युवक मांझा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी दीपू कुमार बताया जाता है। पूछताछ के दौरान इसने बताया कि वह उसे घर शादी समारोह है। वह शादी में खर्च करने के लिए बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहा था। दूसरी तरफ हथुआ थाना क्षेत्र के बरी देवरिया चेकपोस्ट के पास सीओ के नेतृत्व में चले वाहन चेकिग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार होकर जा रहे बंधक बैंक के दो कर्मियों के पास से एक लाख 41 हजार रुपया बरामद किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।