Bihar Local News Provider

हथुआ: वर्षों से लापता युवक योगी के वेश में पहुंचा गांव

वर्षों से लापता एक युवक मंगलवार को अचानक अपने घर हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लछीराम गांव में योगी के वेश में पहुंच गया। जिसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। विधवा मां की आंखों में खुशी के आंसू झलक गए। बताया जाता है कि मछागर लछीराम गांव निवासी झुनझुन तिवारी अपने पिता के रविद्र तिवारी के निधन होने के बाद कम उम्र में ही अपनी मां और बहन का भरण पोषण करने के लिए ट्रक पर खलासी का काम करने लगा। इस दौरान बीस साल पूर्व झुनझुन तिवारी अचानक रहस्मय ढंग से लापता हो गया। परिजनों तथा ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच बहन की ग्रामीणों ने आपस में सहयोग कर शादी करा दी। बेटी की शादी होने के बाद विधवा मां घर में अकेले रह रही थी। इसी बीच मंगलवार को योगियों की एक टोली गांव में भिक्षाटन के लिए पहुंची। इस टोली में बीस साल पूर्व लापता हुए झुनझुन तिवारी भी योगी के वेश में शामिल था। ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया। इकलौते बेटे के गांव लौटने पर विधवा मां की आंखों में खुशी के आंसू टपक पड़े। ग्रामीण तथा विधवा मां योगी बन गए झुनझुन तिवारी को अपने घर पर रहने के लिए मनाने लगे। लेकिन युवक सभी के सामने अनजान बना रहा। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण उसे अपने घर रहने के लिए समझा रहे थे।