Bihar Local News Provider

हथुआ : कुसौंधी में भूमि विवाद को लेकर किसान को मारी गोली, रेफर

मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी बाजार में रविवार की रात पुराने भूमि विवार को लेकर एक किसान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का अजय राय बताए जाते हैं। किसान को गंभीर हालत में इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने किसान की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मीरगंज थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले आरोपित बबलू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
[the_ad id=”10743″]
बताया गया है कि रविवार की शाम मोहनपुरा गांव के किसान अजय राय किसी कार्य से मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौधी बाजार गए थे। रात में अपना कार्य समाप्त करने के बाद वे कुसौंधी बाजार से अपने घर मोहनपुरा जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर अजय के पड़ोसी बबलू तिवारी ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद किसान सड़क पर गिर गए। इसी बीच राहगीरों की नजर जब किसान पर पड़ी तो लोगों ने घटना की सूचना मीरगंज थाने की पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से किसान को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अजय व बबलू के बीच पूर्व से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर बबलू तिवारी ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपित बबलू तिवारी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।