Bihar Local News Provider

हथुआ राज के भोज में शामिल आज आएंगे बिहार के राज्यपाल

गुरुवार को हथुआ राज के भोज में शामिल होंने बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन हथुआ पैलेस आएंगे। भोज में शामिल होने के साथ ही राज्यपाल हथुआ में स्थित गोपेश्वर कॉलेज परिसर में महाराजा स्वर्गीय गोपेश्वर प्रताप साही के मूर्ति का अनावरण करेंगे। बिहार के महामहिम के आगमन की तैयारी में हथुआ राज परिवार पिछले सप्ताह से लगा हुआ है तैयारी तथा सुरक्षा का जायजा लेने मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक राशिद जमां तथा हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन हथुआ पैलेस व गोपेश्वर कॉलेज परिसर पहुंचे। मृर्ति अनावरण कार्यक्रम के संयोजक इंपीरियल पब्लिक स्कूल ग्रुप के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में महामहिम के साथ विशिष्ट अतिथियों में उत्तर प्रदेश के पिडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, हेरिटेज हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर सिद्धार्थ राय, चंदौली के विधायक सुशील सिंह, बलिया के वाइस चांसलर योगेंद्र सिंह, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर एसडी अग्रवाल आदि होंगे । महामहिम हथुआ पैलेस के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे तथा दिन के 12:00 बजे महाराजा गोपेश्वर प्रताप शाही के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। महामहिम हथुआ राज के राजसी भोज में भी सम्मिलित होंगे।
हथुआ पैलेस पहुंचे राजस्थान के अलीपुर स्टेट के राजा:
राजस्थान की दौसा जिला के अलीपुर राज घराने के राजा इलोहन कुमार सिंह अपनी धर्म पत्नी तथा अंगरक्षकों के साथ राजसी लिबास में मंगलवार की शाम हथुआ राज पैलेस पहुंचे। इन्होंने बुधवार को ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में मां भवानी का पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही हथुवा पैलेस के पुराने किला शीश महल आदि देखने के बाद ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में भी पूजा अर्चना किया। हथुआ आगमन पर हथुआ राज के महाराजा मृगेंद्र प्रताप साही तथा महारानी पूनम साही ने अलीपुर राज घराने के राजा का स्वागत किया।