Bihar Local News Provider

हथुआ: कपड़ा व्यवसायी मुंशी लूटकांड में चार युवक गिरफ्तार

मीरगंज नगर के वार्ड नौ में गोरखपुर के कपड़ा व्यवसायी सूरत साड़ी पैलेस के मुंशी से पांच लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि लूटी गई रकम बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से लूटपाट के दौरान इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिय है। इस लूटकांड को छह अपराधियों ने अंजाम दिया था। फरार चल दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
बुधवार को तकादा वसूलने गोरखपुर के कपड़ा व्वयसायी सूरत साड़ी पैलेस के मुंशी अरुण कुमार मिश्रा तकादा वसूलने आए थे। थावे तथा गोपालगंज में कपड़ा व्यवसायियों से तकादा वसूलने के बाद ये मीरगंज पहुंचे। मीरगंज में तकादा वसूलने में रात हो गई। ये वसूले गए रुपया एक बैग में रख कर मीरगंज नगर के वार्ड नौ स्थित एक कपड़ा व्यवसायी के घर सोने जा रहे थे। तभी तीन बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच लाख रुपया लूट लिया तथा फायरिग करते हुए फरार हो गए। इस वारदाता को लेकर मुंशी के आवदेन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की टोह में लग गई। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इस लूटकांड में शामिल चार युवकों को गिरफ्ताण्र कर लिया। हालांकि लूटी गई रकम बरामद नहीं हो सकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपित मीरगंज शहर के वार्ड संख्या आठ निवासी अखिलेश कुमार, मटिहानी माधो गांव निवासी राणा कुमार उर्फ रोहित, मीरगंज शहर के वार्ड संख्या 12 निवासी शहजाद अली तथा नरइनिया गांव निवासी मन्नू मिश्रा बताए जाते हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने पुलिस को बताया कि इस लूटकांड में मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना नारापट्टी निवासी पप्पू अंसारी तथा सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ निवासी सोल्जर मियां भी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फरार चल रहे इस लूटकांड के मास्टर माइंड पप्पू अंसारी तथा सोल्जर मियां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।