Bihar Local News Provider

हथुआ: जिप अध्यक्ष व कुख्यात सतीश पाण्डेय पर प्राथमिकी

अपने घर से हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला व फायरिग मामले में जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय तथा उनके पिता कुख्यात सतीश पाण्डेय के विरुद्ध रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में घायल युवक ने पूर्व से चल रहे आपराधिक मामले को उठाने से इन्कार करने पर मारपीट तथा फायरिग का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के सिगहा टोला तुलसियां गांव के मनु तिवारी इसी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी मुक्तिनाथ तिवारी के घर किसी कार्य से जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में कुख्यात सतीश पाण्डेय, उनके पुत्र जिप अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय व आदित्य पाण्डेय सहित करीब बीस अज्ञात लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया तथा उनकी बंदूक के बट से पिटाई प्रारंभ की दी। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में मनु तिवारी ने आरोप लगाया है कि खुद को बचाने के लिए वे अपने रिश्तेदार के घर में छिप गए। इसके बाद कुख्यात सतीश पाण्डेय ने फायरिग कर दहशत फैला दिया। पीड़ित मुन तिवारी ने प्राथमिकी में पूर्व में दर्ज आपराधिक मामले को वापस लेने से इन्कार करने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर हथुआ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का आवेदन मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।