Bihar Local News Provider

हथुआ: छठियार के दौरान फायरिग मामले में पूर्व मुखिया व उनके भाई पर प्राथमिकी

हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के भतीजे के छठियार कार्यक्रम के दौरान फायरिग किए जाने के मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया उमेश शाही तथा उनके भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों भाइयों के विरुद्ध बगैर अनुमति के देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने का भी आरोप लगाया है।
हथुआ थाना में तैनात पुअनि वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि गत 25 मार्च को चैनपुर गांव में उमेश शाही के भतीजे का छठियार कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद पूर्व मुखिया ने बगैर अनुमति के देर रात तक लाउड स्पीकर का उपयोग किया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया ने कई राउंड फायरिग भी की। पुलिस ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि इस फायरिग के दौरान कई लोगों की जान भी जा सकती थी। दर्ज प्राथमिकी में उमेश शाही के अलावा उनके भाई दिनेश शाही को भी नामजद आरोपित बनाया गया है। जातव्य है कि छठियार के दौरान फायरिग किए जाने का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया था। इस बात की जानकारी होने के बाद एसपी राशिद जमा ने पूरे मामले की छानबीन का आदेश दिया था। हालांकि इस खबर के बारे में कोई भी जानकारी देने से पुलिस पदाधिकारी बचते रहे। एसपी के आदेश पर गठित जांच टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में किसी भी आरोपित के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।