Bihar Local News Provider

हथुआ: हथुआ में महावीरी अखाड़ा में बिदका हाथी, मची भगदड़

हथुआ में बुधवार की रात महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल एक हाथी बिदक गया। जिससे भगदड़ मच गई। लोग हाथी से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। बिदके हाथी ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि स्थिति ज्यादा बिगड़ने से पहले महावत ने हाथी पर काबू पा लिया। इसके बाद अखाड़ा जुलूस में फिर रौनक लौट आई। देर रात तक अखाड़ा जुलूस में युवा शौर्य प्रदर्शन करते रहे।
बुधवार की शाम से हथुआ में महावीरी अखाड़ा निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। हथुआ तथा आसपास के गांवों से निकले 12 अखाड़ा जुलूस का मिलान रात में हथुआ बाजार में हुआ। तभी अखाड़ा जुलूस में शामिल एक हाथ बिदक गया। हाथी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लगा। जिससे अखाड़ा जुलूस में भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। हालांकि स्थित बिगड़ने से पहले महावत ने बिदके हाथी पर काबू पा लिया तथा उसे लेकर वहां से चला गया। इसके बाद अखाड़ा जुलूस में फिर से रौनक लौट आई। इस दौरान युवा पारंपरिक हथियारों से शौर्य प्रदर्शन कर लोगों में जो भरते रहे। देर रात तक अखाड़ा मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
अखाड़ा जुलूस में युवकों ने महिला से की बदसलूकी:
हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ दक्षिण टोला में महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान तीन युवकों ने एक विधवा महिला के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि युवकों ने विधवा को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ की। इस घटना को लेकर दक्षिण टोला निवासी स्वर्गीय हरिहर राम की पत्नी ललिता देवी ने बाल्मीकि सुनार, शिवप्रसाद सुनार का पुत्र तथा सीता सुनार के नाती के विरुद्ध हथुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इनसेट
अखाड़ा जुलूस के दौरान दो बाइक उड़ा ले गए चोर:
हथुआ बाजार में बुधवार की रात अगल बगल के 12 गांव से अखाड़ा जुलूस पहुंचा था। इन गांवों में लोग अखाड़ा जुलूस में शामिल थे। इस दौरान बड़ा कोइरौली गांव में बाइक खड़ी कर अखाड़ा जुलूस देखने गए मीरगंज थाना क्षेत्र के बगही जगदीश गांव निवासी मुंद्रिका यादव के पुत्र आशीष यादव की बाइक चोरों ने पड़ा लिया। इसी दौरान हथुआ बाजार आए सिवान के मुफसिल थाना क्षेत्र के हकाम गांव का रूस्तम अली की बाइक भी चुरा ली गई। बाइक मालिक के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।