Bihar Local News Provider

हथुआ: बाइक की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत

हथुआ-मीरगंज पथ पर थाना क्षेत्र के खानसामा टोला गांव में एक बाइक की टक्कर से साइकिल से जा रहे हथुआ न्यायालय के अधिवक्ता सह नोटरी पब्लिक जलालुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही घायल नोटरी पब्लिक की मौत हो गई। अधिवक्ता सह नोटरी पब्लिक की मौत की जानकारी होने पर सोमवार को हथुआ न्यायालय परिसर में शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा के बाद अधिवक्ता कोर्ट के कार्य से विरक्त रहे।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के खानसामा टोला निवासी वरीय अधिवक्ता जलालुद्दीन अंसारी हथुआ न्यायालय में नोटरी पब्लिक थे। रविवार की शाम ये अपने घर से साइकिल से कहीं जाने के लिए निकले थे। जैसे ही ये अपने घर से सड़क पर आए तेज गति से आ रही एक बाइक ने इन्हें टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भाग निकला। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले गए। जहां इनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही इनकी मौत हो गई। हादसे में अधिवक्ता की मौत की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इधर हादसे में अधिवक्ता की मौत की जानकारी मिलने पर सोमवार को हथुआ बार एसोसिएशन ने हथुआ न्यायलय परिसर में शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा के बाद अधिवक्ता न्यायालय के कार्य से विरक्त रहे। शोकसभा में हथुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश्वरी पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल ¨सह, बृजभान राय, चंद्रभूषण मिश्र, चंद्रहास राय, अनिल उपाध्याय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
बार एसोसिएशन ने दिया दस हजार सहायता राशि:
हादसे में नोटरी पब्लिक की मौत की जानकारी होने पर खानसामा टोला पहुंचे अधिवक्ताओं ने मृतक के परिजन को हथुआ बार एसोसिएशन की तरफ से दस हजार रुपया सहायता राशि के रूप में दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों को दुख की घड़ी में हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया गया।