Bihar Local News Provider

हथुआ: जमीन विवाद में तेजाब फेंक कर आशा कार्यकर्ता को किया जख्मी

मीरगंज थाने के कांधगोपी मिडिल स्कूल के समीप स्कूटी से जा रही एक आशा कार्यकर्ता के ऊपर एक बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए उचकागांव के सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हेलमेट पहने बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मामले में पीड़िता ने अपने भैसुर इजहार अंसारी के बेटे अफजल अंसारी उर्फ डब्बू व भांजे साहिद राज को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथुआ थाने की भोजू खां के टोला निवासी जमशेद अंसारी की 32 वर्षीय पत्नी नसीमा खातून हथुआ के कांधगोपी पंचायत में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है। वह शनिवार की सुबह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांधगोपी पंचायत भवन पर गई थी। वहां से वह टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए यादो पिपरा जा रही थी। इस दौरान रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया। तेज़ाब स्कूटी के सीट और उसके पैर के ऊपरी हिस्से में पड़ने के कारण वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी। मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीण उसे इलाज के लिए ले गए। पीड़िता के अनुसार पिछले 11 व 12 अप्रैल को उसके भैसुर के लड़के अफजल अंसारी उर्फ डब्बू द्वारा जमीनी विवाद को लेकर हथुआ थाने में मामले को सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा था। सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में उसने हथुआ थाने में एक आवेदन भी आवेदन दिया गया था। जख्मी आशा कार्यकर्ता नसीमा आशा संघ की जिला कोषाध्यक्ष है।