Bihar Local News Provider

गोपालगंज अब स्कूलों के पास हाईवे पर बनेगा जेब्रा क्रॉसिग

अब हाईवे के किनारे स्थित स्कूलों तथा हाईवे से मिलने वाली सड़कों के क्रासिग के पास वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाएगी। शहर तथा कस्बाई बाजारों के पास हाईवे पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए अब राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण ने पहल की है। इस पहल के तहत एनएच 28 के किनारे स्थित स्कूलों के पास रंबल स्ट्रिप तथा जेब्रा क्रासिग बनाया जाएगा। इसके साथ ही जहां सड़कें आकर हाईवे से मिलती हैं वहां भी रंबल स्ट्रिप बनाया जाएगा। ताकि हादसे की दृष्टिकोण से डेंजर जोन बने इन जगहों पर रंबल स्ट्रिप के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी जाए और हाईवे पार करने के दौरान स्कूली बच्चों तथा लोग वाहनों की चपेट में आने से बच सकें। सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में एनएच 28 पर ऐसे स्थानों पर रंबल स्ट्रिप तथा जेब्रा क्रासिग बनाने के बाद अब जिले से गुजरने वाली इस हाईवे पार हादसे की संभावना वाले स्थानों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम करने की कवायद शुरू हो गई है।
यूपी की सीमा बथना कुट्टी से डुमरिया घाट पुल तक जिले से होकर एनएच 28 गुजरती है। जिले में 53 किलोमीटर लंबी इस हाईवे के किनारे कई जगहों पर स्कूल स्थित हैं। इसके साथ ही कई ऐसे स्कूल भी हैं वहां पढ़ने जाने के लिए बच्चों को एनएच 28 पार करना पड़ता है। इसके साथ ही यह हाईवे शहर के साथ ही कई कस्बाई बाजारों से भी होकर गुजरती है। नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़, मांझा का भड़कुइयां मोड़, सासामुसा बाजार सहित कई ऐसे स्थान हैं जहां से सड़कें एनएच को क्रास करती हैं। ऐसे स्थानों पर सड़क पार करते समय आए दिन लोग हाईवे से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आते रहते हैं। कोन्हवां मोड़, भुड़कुइयां मोड़ सहित कई स्थानों हादसे की दृष्टिकोण से डेंजर जोन बने हुए हैं। लेकिन अब ऐसे स्थानों पर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम कसने की एनएचआइए ने कवायद शुरू की है। हादसों के लिहाज से डेंजर जोन बने ऐसे एक दर्जन स्थानों को एनएचआइए ने चिन्हित किया है। चिन्हित किए गए स्थानों पर अब रंबल स्ट्रिप तथा जेब्रा क्रासिग बनाया जाएगा। ताकि स्कूली बच्चे से लेकर इन डेंजर जोन में रागहीर सुरक्षा पूर्वक हाईवे पार कर सकें। जेब्रा क्रासिग तथा रंबल स्ट्रिप बनाने से ऐसे स्थानों पर वाहनों की रफ्तार स्वत: धीमी हो जाएगी। जिससे हादसे की आशंका नहीं रहेगी। सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में ऐसे स्थानों पर जेब्रा क्रासिग व रंबल स्ट्रिप बनाने का काम पूरा करने के बाद अब एनएचआइए ने जिले से गुजर रही एनएच 28 के डेंजर जोन में वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दिया है।
स्कूली बच्चों को किया जाएगा जागरूक:
हाईवे के किनारे स्थित स्कूलों के बच्चों को सड़क पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। विभाग से निर्देश मिलने के बाद जिला परिवहन विभाग ने इस संबंध में कवायद शुरू कर दिया है। जिला परिवहन पदाधिकारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर हाईवे किनारे स्थित स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस योजना के तहत ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है जो हाईवे के किनारे हैं या जहां बच्चे हाईवे पार कर स्कूल आते जाते हैं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के संबंध में अच्छे कार्य करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।