Bihar Local News Provider

गोपालगंज: निजी नर्सिग होम में महिला की मौत, तोड़फोड़

शहर के अरार मोड़ स्थित एक निजी नर्सिग होम में प्रसव के कुछ देर बाद महिला की मौत हो जाने आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। लोगों के उग्र रूप को देखकर नर्सिंग होम के कर्मी वहां से फरार हो गए। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के तुलसिया खास गांव निवासी सुनिल यादव की पत्नी कुसुम देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गुरुवार की देर शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान सदर अस्पताल में सक्रिय दलाल परिजनों को बहला फुसला कर कुसुम देवी को सदर अस्पताल से निकाल कर शहर के अरार मोड़ स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। बताया जाता है कि रात में कुसुम देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन बच्ची के जन्म देने के कुछ देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई तथा उनकी मौत हो गई। महिला की मौत होने की जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। लोगों के उग्र रूप को देखते हुए नर्सिंग होम के कर्मी वहां से भाग गए। इस बीच सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। उनके सामने भी उग्र लोग तोड़फोड़ करते रहे। हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि इस घटना को लेकर किसी ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आए दिन निजी नर्सिग होम में हो रही मौत:
शहर में बिना निबंधन के चल रहे एक दर्जन निजी नर्सिग होम में आए दिन मरीजों की मौत होने के बाद बवाल करने का प्रकाश सामने आता रहता है। पांच दिन पूर्व ही शहर के कालेज रोड़ स्थित अमर मेडिकल व अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला तथा तीन नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। लेकिन इस मामले में जांच के नाम पर स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कोरम पूरा करता रहा। इस बीच गुरुवार की रात भी अरार मोड़ स्थित नर्सिंग होम में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। आए दिन निजी नर्सिंग होम में मरीजों की मौत होने तथा बवाल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने से अब लोग स्वास्थ्य महकमा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं।